Monday 11 May 2020

कोरोना संकटकाल में "विश्व सनातन वाहिनी" ने की लोगों की मदद


"विश्व सनातन वाहिनी" के उपाध्यक्ष "अमर सिंह पिंगोलिया" ने बताया है कि उनका संग़ठन कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति में लाचार लोगों कि मदद कर रहा है, जिन लोगों को मदद नहीं पहुंच पा रही है उनको राशन मुहैया कराया गया वहीँ दूसरी तरफ "विश्व सनातन वाहिनी" की  तरफ से ५ मई को १५ मजदूरों को उनके घर वापसी कि व्यवस्था की गयी ।

"विश्व सनातन वाहिनी" के राष्ट्रीय अध्यक्ष- बृजमोहन शर्मा और संस्थापक तथा मुख्य संरक्षक "धर्माचार्य पं जगदीश भरद्वाज" कि तरफ से ब्लड कैंप का भी आयोजन किया गया।

इस मौके पर "अमर सिंह पिंगोलिया" ने कहा कि वे संघठन द्वारा निर्देशित उद्देश्यों एवं दिए हए दायित्वों का निर्वहन शुद्ध अन्तःकरण और सम्पूर्ण निष्ठा के साथ करने में जुटे हैं।

विश्व सनातन वाहिनी की टीम प्रत्येक जिले में अपने स्तर पर कार्य कर रही है।

Friday 8 May 2020

लॉकडाउन में है ये फिल्म…


"ये है मेरा वतन''

कोरोना महामारी के चलते आज जहाँ पूरी दुनिया लॉकडाउन में है वहीँ हमारा वतन भी लॉकडाउन में है, इस लॉकडाउन के चलते हमारी बॉलीवुड और बॉलीवुड की तमाम फ़िल्में भी लॉकडाउन में हैं। ऐसे में हमारे वतन को लेकर फिल्म बनकर तैयार है जिसका नाम है "ये है मेरा वतन''

"मोशन पिक्चर्स" के बैनर तले बनकर तैयार निर्माता-निर्देशक तथा लेखक "मुशताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन'' की चर्चा इन दिनों बॉलीवुड में ज़ोरों पर हो रही है इसका कारण है इस फिल्म के पोस्टर, जो अपने आप में एक अलग ही कहानी कहते हैं।

देश भक्ति से ओतप्रोत इस फिल्म का टाइटल ट्रैक "ये है मेरा वतन'' और खासकर पहला पोस्टर इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म लॉकडाउन पर आधारित है या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन फिल्म का सस्पेंस अभी बरकरार है

फ़िलहाल हर देशप्रेमी को इस फिल्म का पोस्टर और देशभक्ति वाला डायलॉग बेहद पसंद आ रहा है खासकर फिल्म का डायलॉग बच्चों में बहुत फेमस हो रहा है । बॉलीवुड के फिल्म मेकर इस फिल्म की सशक्त कहानी को लेकर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं। इस फिल्म में आखिर ऐसा क्या है कि इस फिल्म की इतनी चर्चा हो रही है। ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा ।

निर्देशक "मुशताक़ पाशा" इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि ये फिल्म लॉकडाउन के बाद जबरदस्त धमाल मचाने वाली है। "दादासाहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन" द्वारा  बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित निर्देशक "मुशताक़ पाशा" इन दिनों फिल्म "ये है मेरा वतन'' को लेकर चर्चा में है ।
Agency- ONI




निर्माता-निर्देशक तथा लेखक "मुशताक़ पाशा"

कोरोना काल में आपसी भाई चारे और एकता की मिसाल विशाल भगत


उत्तर मुंबई के बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन में मालाड के मढ जेट्टी में उत्तर भारतीय बीजेपी नेता समाजसेवक विशाल भगत के विशेष योगदान से समाज मे आपसी भाई चारे एकता का एक मिसाल रुप देखने को मिल रहा हैं

आप को बता दे की 2500 परिवारो को खाने बाटने का काम जो विशाल भगत की टीम कर रही हैं तो वही खाना बनाने वालो की बात करे तो जहा मुस्लिम सलीम भाई खाना बना रहे हैं तो वही खाना बाटने का काम क्रिसचियन जोशेफ भाई, जबकी बरतन इन्तजाम करने वाले भाई बलवीर सिंह सिक्ख कर रहे हैं तो वही भोजन व्यवस्था के प्रमुख व्यवस्थापक विशाल भगत हिन्दू हैं और उनके साथियों की बात करे तो नंदन सिंह मढ़ मे भोजन सेवाए दे रहे हैं तो कालिना मे सिंकदर साहू, खार मे संजय शर्मा, कोलाबा मे पंकज चौधरी सेवा दे रहे है

इन्होने सभी धर्मो को जोडने का संदेश भी इस भोजन बाटने से दिया हैं ताकी समाज मे कोरोना वायरस से लड़ने की मुहिम मे सभी लोग जाति पाति से ऊपर उठकर कार्य करे। और हिन्दू मुस्लिम सिक्ख इसाई आपस मे है भाई भाई का मेसेज भी समाज को दे। आप को बता दे की लॉकडाउन पार्ट 1 से ही विशाल भगत किसी भी जरुरतमंद की मदद आये दिंन कर रहे हैं

बता दे की पुरे मुंबई मे 2500 लोगो को प्रतिदिन भोजन वितरण का कार्य विशाल भगत की टीम कर रही तो वही विशाल भगत के कार्य की तारिफ म्युजिक डायरेक्टर दिलीप सेन ने भी की है इसके अलावा कोरोना वायरस के कहर से जुझ रहे जरूरतमंद की मदद भी हर तरीके से कर रहे हैं उनका कहना है की हम बिहार ,झारखण्ड के मजदूरो को भूखा नही रहने देगे हर सम्भव मदद करेगे। इसके अलावा विशाल भगत प्रवासी मजदूरो को उनको गांव भेजने मे भी मदद कर रहे है
-Agency

आर के कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इंस्टाग्राम लाइव सेशन में सिंगर शिबानी कश्यप अपनी खास प्रस्तुति देगी


आरके कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा आयोजित लोक डाउन में लोगों के मनोरंजन के लिए लाइव सेशन किए जा रहे हैं | उसी के अंतर्गत कल के लाइव सेशन में शाम 8:00 बजे बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप अपनी आवाज से लोगों तक रूबरू होगी एवं इस शो को होस्ट दिव्यानी गोस्वामी करेगी | शिबानी कश्यप बॉलीवुड में कई गाने गा चुकी है | बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली शिबानी कश्यप ने बॉलीवुड में कहीं फेमस सॉन्ग गाए हैं | शिबानी कश्यप आरके कास्टिंग कंपनी के इंस्टाग्राम पेज @rk_cme_company पर अपनी खास प्रस्तुति देगी |

इससे पिछले लाइव सेशन में बॉलीवुड सिंगर स्वरूप खान , बॉलीवुड सिंगर यश वडाली , बॉलीवुड सिंगर अल्तमश फरीदी , इंडियन आइडल विनर अंजना , प्लेबैक सिंगर चित्रलेखा सेन , सिंगर सरवर खान , सिंगर अमृता भारती , सिंगर हैयात खान ,  सिंगर सोनू पहाड़ी ने खास प्रस्तुति दी | शिबानी कश्यप के लाइव सेशन में पर्ल आर्टिस्ट मैनेजमेंट कंपनी सपोर्टिंग पार्टनर है | आरके कास्टिंग कंपनी का लाइव सेशन कराने का मकसद लोगों का मनोरंजन हो |