Friday, 31 January 2025

सुरक्षा हेल्थ एंड एजुकेशन द्वारा २०२५ का ११वा अवार्ड का सफल आयोजन

सुरक्षा हेल्थ एंड एजुकेशन द्वारा 11th चैरिटी प्रोग्राम व सेवा खबर न्यूज़ पेपर की आठवीं एनिवर्सरी के दौरान एम् वी देसाई ग्राउंड-ग्रीन विलेज रिसोर्ट में सभी जरूरतमंद बच्चों और उनके परिवारों के साथ बड़े ही धूमधाम से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया गया जहां जनता के प्रतिनिधि, स्कूल - प्रिंसिपल, हॉस्पिटल के मालिक, फिल्म स्टार, संस्था ट्रस्ट के अध्यक्ष सेक्रेटरी, मीडिया रिपोर्टर, पुलिस अधिकारी, बिजनेसमैन, अन्य कई बड़ी हस्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया मुख्य अतिथि शिवसेना विभाग क्रमांक-2 लालसिंह राजपुरोहित, कांग्रेस नेता श्रीमती कमरजहां सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सेवा खबर न्यूज़ पेपर द्वारा सभी अतिथियों के हाँथ से ८वे कलेण्डर को लांच किया गया। 

सुरक्षा हेल्थ एंड एजुकेशन द्वारा 11th चैरिटी प्रोग्राम व सेवा खबर न्यूज़ पेपर 8th एनिवर्सरी बड़े ही धूमधाम से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया गया 

मार्वे रोड एम् बी देसाई ग्राउंड मैं झंडावंदन, बच्चों का ड्राइंग कंपटीशन और खेल प्रतियोगिता का आयोजन 26 जनवरी को किया गया, 

27 जनवरी को मलाड के ग्रीन विलेज रिसॉर्ट में बड़े पैमाने पर अवार्ड शो का आयोजन किया गया जहाँ समाज के विभिन्न छेत्रों के कार्यसम्राटों को अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया।  

वह उपस्थित अवार्डी के हांथों से सभी गरीब बच्चों को उनके माता-पिता को बुलाकर उन्हें ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए गए। 

मेहमानों में मुख्य अतिथि के रूप में विभाग-२ के शिवसेना नेता श्री लाल सिंह राजपुरोहित, कांग्रेस नेता श्रीमती कमरजहां सिद्दीकी, कांग्रेस नेता मोईन सिद्दीकी, शिवसेना नेता मलाड विधानसभा अध्यक्ष रत्नाकर वाल्व, शिवसेना के कई नेता व सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट वी के दुबे, साजिद वोरा, तथा कई बड़े फिल्म कलाकारों के अलावा म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन जी, बॉलीवुड के ऑलराउंडर डा. केवल कुमार (लियो मीडिया डिजीटल), डाॅ. सुंदरी ठाकुर नारी सम्मान संस्था आदि को अवार्ड से नवाजा गया। 

इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया। जैसे अरमान ताहिल एक्टर, डा प्रतिभा के सैनी- प्लेबैक सिंगर और एडिटर मूवीयोग्राफी, जारा खान मॉडल-एक्टर, वैशाली बी कशिश मॉडल-एक्टर, फिरदौस खान मॉडल-एक्ट्रेस, पूजा पांडे एक्ट्रेस, शहनाज खान सोशल मीडिया एनजीओ, मुस्कान चोपड़ा एक्टर-मॉडल यू के, कमल कुमार, सचिन अमिताभ एक्टर, सोनी तिवारी एडवोकेट एंड मीडिया, विकास महंती कॉपी ओफ ( मोदी जी ), ताहिर कमाल एक्टर, अभिषेक खन्ना एक्टर, डॉ टाटा प्रकाश इंटरनेशनल आयुर्वेद काया कल्प, राइटर डायरेक्टर हैरी फर्नांडिस, डॉ कृष्ण के शर्मा स्टार मैक्स चैनल, अश्वनी ठक्कर विज मैनेजर और मीडिया, संगीता कपूर मॉडल सिंगर एंकर,अली हुसैन मुला - चीफ एडिटर एबीपी न्यूज़, रमेश गोयनका म्यूजिक डायरेक्टर सिंगर, सुरेंद्र नामदेव चीफ एडिटर बिज़नेस ऑफ़ बॉलीवुड, प्रेम नाथ गुलाटी सीजनेड एक्टर, मधु भारती एक्ट्रेस, निलेश श्रीसागर ज्योति मीडिया, तेजुबा एस जडेजा क्राइम ज्योति न्यूज़ जामनगर गुजरात, डॉ राजेश श्रीवास्तव मैनेजिंग डायरेक्टर फिल्म टुडे, विक्की नगर राइटर बॉलीवुड, अरविंद कुमार नचवलीय फिल्म स्टार प्लस राजस्थान फिल्म स्टार हीरो, उजमा खान जर्नलिस्ट और कॉमेडियन निर्मल गुनेरिया !

इंडिया के पहले ऑनलाइन न्यूज़ चैनल की शुरुवात करने इंडिया ब्यूरो के फाउंडर और सी. ई. ओ. अरुण कुमार कमल को हमेशा की तरह इस साल भी बेस्ट मीडिया पर्सनालिटी तथा बॉलीवुड के पहले प्रोगेसिव वेब ऍप "टैलेंट 4 फिल्म" ( www.talent4film.com ) के फाउंडर आलोक सिन्हा को सुरक्षा फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा निर्माता अलोक सिन्हा और अरुण कमल ने अपनी नयी म्यूजिक कंपनी 'इंडिया म्यूजिक' के पहले गाने गणतंत्र दिवस २०२५ के स्वाग सांग के ऑडियो को भी रिलीज़ किया। इस मौके पर नए ज़माने की उभरती हुयी मॉडल- सिमरन जोन्स, सेजल शर्मा तथा सिंगर- पूजा बसनेट, डेविड डिसूजा, और निर्देशक मोसेस मोहंती को भी सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में नेताओं के अलावा, स्कूल कॉलेज के प्रिंसिपल, डॉक्टर अस्पताल के ओनर, पत्रकार, एनजीओ ट्रस्ट के अध्यक्ष, बिजनेसमैन, सभी आए हुए मेहमानों के हाथ से सभी बच्चों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिया गया। लाइव म्यूजिकल प्रोग्राम में कई कलाकारों ने परफॉर्मेंस किया और देशभक्ति के गीत सुना कर लोगों का दिल जीत लिया। प्लेबैक सिंगर प्रतिभा के. सैनी ने अपने गीतों से समां बाँध दिया। 

बच्चों के लिए ग्रीन विलेज रिसॉर्ट में कई प्रकार के खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी। संस्था गरीब बच्चों के लिए हमेशा से ही कुछ ना कुछ अच्छा काम करने की कोशिश करती रहती है जिससे कोई भी गरीब परिवार किसी भी खुशी या जरुरत से वंचित ना रह जाये और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को खुशियां मिल सकें तथा बच्चों के माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान ला सके। इसके लिए पूरी टीम कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। संस्था के अध्यक्ष फाउंडर और प्रेसिडेंट  विनय कुमार सिंह का कहना है की संस्था की पूरी कोशिश रहती है की ज्यादा से ज्यादा बच्चों को हमारी और से लाभ और प्रोत्साहन मिल पाए। 

संस्था के सेक्रेटरी जावेद अहमद खान, और संस्था के जम्मू के अध्यक्ष श्री रामपाल चौधरी, संस्था की महिला अध्यक्ष श्रीमती रुपाली बिनय सिंह, डॉक्टर प्रणव काबरा, संस्था के युवा श्री विक्की ओहल, श्री ईशान विनय सिंह, श्री अजिंक्य के चौहान, संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री लालाराम पटेल, श्री ओमा राम पटेल, श्री परमेश्वर तागड़े, श्री सचिन साल्वी, संस्था के कार्यकर्ता रवि, मलिंगा, सुमित, राजू,अमर, दीपेश, दत्ता, और कई सारे लोगों ने अपनी मेहनत से इस प्रोग्राम को सफल बनाया। 

संस्था आगे भी ऐसे प्रोग्राम और कार्यक्रम करते रहेगी ऐसा आए हुए मेहमानों ने अपना आशीर्वाद और सपोर्ट संस्था को देने का वादा किया संस्था 26 जनवरी और 15 अगस्त पर काफी बड़े पैमाने पर गरीब परिवार को राशन, गरीब बच्चों को पढ़ने की सामग्री, गरीब परिवार का हेल्थ का ध्यान रखती है। 

इसके अलावा संस्था टाइम टू टाइम फ्री मेडिकल कैंप, फ्री दवाइयां वितरण जैसे काम करती है जिसमें कई सारे हॉस्पिटलों का योगदान संस्था को मिलता है जिसमें ऑस्कर हॉस्पिटल, रक्षा हॉस्पिटल का समावेश है। 

संस्था ने अपने क्षेत्र के सांसद पीयूष गोयल, आमदार असलम शेख, मालवानी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस ऑफिसर शैलेंद्र नागरेकर, पी नॉर्थ वार्ड के ऑफिसर मकरंद दगडख़ैर, पूर्व नगर सेविका श्रीमती कमर्जा सिद्दीकी, ग्रीन विलेज रिसॉर्ट का आभार व्यक्त किया है। 

- ओ एन आई 



Saturday, 28 December 2024

World Human Rights Day UN, Dr. Anil Nair Thampi organized (Diplomatic missions India)a grand awards show DMGP Global Diplomacy

Mumbai. On the occasion of World Human Rights Day UN, Dr. Anil Nair Thampi organized an awards show on 25th December 2024 at National College, Bandra Mumbai. Many celebrities were present as chief guests in this unique award show. People from police, army to entertainment world as well as other fields participated in the award ceremony. International achievers and award winners were present in the program. The winners were overwhelmed after receiving the award and thanked Dr. Anil Nair Thampi and his team.

The dignitaries present on the stage inaugurated the program by lighting the lamp. Dr. Anil Nair Thampi organized the World Human Rights Day (United Nations) Award for spreading the message of social service and peace.

People were honored in various categories like army, police, film, fashion, academy, business and media in this program.

Guest of Honor Mufti Manzoor Ziyai said that I would like to give the message that we should live with love and peace among ourselves. This organization is working for unity and integrity. We should be proud that we are Indians. Congratulations to Dr. Anil Nair Thampi for organizing a successful program.

The commando who took 11 bullets on his body was present as the chief guest. He said that APJ Abdul Kalam had honored me. There is no discrimination in the Indian Army. No caste is greater than humanity.

Yoga Guru Radheshyam Ji said that this program is the result of the hard work of Dr. Anil Nair Thampi. Many great personalities are standing on the stage, I consider myself fortunate to share the stage with them.

Dr. Anil Nair Thampi honored all the guests by giving them a bouquet. Then the honorary degree of doctorate was given. Celebrity anchor Simran Ahuja anchored the program very well. Naseer Ali was awarded the honorary degree of doctorate for social work. Dr. Rajiv N Shah, Dr. Vishnu (ACP) Yoga Teacher, Dr. Nishad, Dr. Agni MG, Dr. Vinod Sawant received doctorate degree from American University. All the degree holders took oath and said that we take oath that we will do better work for the society.

Dr. Suchitra, Madhusudan Surve, Mr. Mangesh Nayak Sir, Anita Bose Social Worker, Ashish Raut, Shaikh Yahya Shaikh Ishaque (Majha Maharashtra Live) were awarded with Nelson Mandela Human Excellence Award.

Mahatma Gandhi Nobel Peace Award was given to Dr. Nishad, Ashok Rajgiri, Mohammad Ashraf, Abdul Karim, Dr. Nehaal Mayur, Mufti Manzoor Ziyai.
Sana Suri, Actress Honey Bhalla, Neha Jetwani, Dr. Anil Kumar, Pradeep Kamat, Aishwarya Nair, S Kiran Rao, Senior Photographer Ramakant Munde, Sneha, Komal Chauhan were also honored in this award ceremony.

Speaking to the media on this occasion, Dr. Anil Nair Thampi said that till now we have honored many personalities from different fields with this award.
We have been working for human rights for years. People are working in this field in 20 states of the country as well as abroad.

Dr Anil Nair Thampi is the ambassador of many international organizations in India. He has been working in the field of human service, peace and social reform for years. He said that we have given awards to many celebrities including Udit Narayan in the last 6 years. We started this journey from 2018.

 Pics :- Ramakant Munde Mumbai
















 

Wednesday, 10 April 2024

Film writer and director Chitresh Mehra became the head of 'Art and Cultural Department' in Mission Journalism Institute.


 Taking a new organizational initiative on behalf of Mission Journalism, the Art and Culture Wing of the organization was inaugurated on the first day of Chaitriya Navratri. This special initiative in honor of the artistes took place with the appointment of film writer and director Chitresh Mehra as the National President of this new wing."

As the latest initiative of the Mission Journalism Institute, this wing will provide a platform for writers, artists, filmmakers, and cultural events. Under the leadership of Chitresh Mehra, President of this wing, the Art and Culture Wing will become a platform to encourage unique art and culture.

President of Mission Journalism, Shailesh Jaiswal, while presenting the appointment letter to Chitresh Mehra, said that this wing has been established on the first day of Chaitriya Navratri, i.e. the beginning of the Hindu New Year. This festival is being considered as a declaration of a new beginning, which will become a new source of inspiration for the friends and supporters of our organization and all those artists of our country who have never been able to fulfill their dreams or have never been able to get any opportunity due to adverse circumstances, then such hidden and suppressed artists of this world will get an easy and reliable platform to come forward.

Through this wing, we are striving to promote advanced and diverse arts, encompassing the rich heritage of different sections of the society, cultures and places. This is the beginning of a cultural journey that will take us to a land of countless colors and richness.

We hope that you will stand with us in support of this new initiative and make your dreams come true.

Wednesday, 5 January 2022

मिशन पत्रकारिता की इकाई ‘आजाद जय हिंद सेना’ की हुई स्थापना

 

मुंबई। नव वर्ष 2022 एवं मिशन पत्रकारिता संस्था के अध्यक्ष शैलेश जायसवाल के जन्मदिन के अवसर पर अँधेरी पश्चिम स्थित कंट्री क्लब में मिशन पत्रकारिता के अंतर्गत ‘आजाद जय हिंद सेना’ विंग की स्थापना एवं नए कार्यालय का भव्य लोकार्पण किया गया। जहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को जनहित कार्य हेतु शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम का आयोजन रेशमा अंसारी द्वारा किया गया। उसी अवसर पर ‘आजाद जय हिंद सेना’ विंग की स्थापना आम नागरिकों को रोज़गार दिलाने के उद्देश्य से की गयी। मिशन पत्रकारिता के इस विंग के अध्यक्ष के तौर पर रेश्मा अंसारी, महासचिव के तौर पर कमर आलम अंसारी तथा सचिव के तौर पर कु. जॉयसी पेरमल की नियुक्ति हुई।

रेशमा अंसारी व जॉयसी पेरमल ने मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित हुए कहा कि वे आने वाले दिनों में मिशन पत्रकारिता के मार्गदर्शन में एक भव्य रोज़गार सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसमें करीब पांच हजार युवाओं के रोजगार का लक्ष्य रखा है।

इस कार्यक्रम में मिशन पत्रकारिता के संस्थापक व अध्यक्ष शैलेश जयसवाल, महासचिव जॉयसी सुरेश पेरमल, आजाद जय हिंद सेना के अध्यक्ष रेशमा अंसारी, महासचिव कमर अंसारी, कोषाध्यक्ष सुरेश तिवारी, उपसचिव खालिद सिद्दीकी, उपाध्यक्ष प्रशांत शंकर खैरे, शशिकांत राजेश शर्मा, सलाहकार समीर दिलीप नेवले, कृष्णा शिवप्रसाद शर्मा, कार्यकर्ता दीपक कतपरा, देवेंद्र नामदेव, शबनम इशरत शेख, संगीता मंगेश तांडेल, पत्रकार अरुण कुमार कमल और सोशल वर्कर मयंक शेखर उपस्थित रहे।

Friday, 29 January 2021


 "पिक्सल मैजिक प्रोडक्शंस" फिल्म प्रोडक्शन के बैनर पर एक कॉमेडी वेबसीरीस "सॉरी ब्रदर" की शूटिंग मुंबई में मड आइलैंड स्थित मनीषा बंगलो में की गयी जिसके निर्देशक है "विनोद कुमार सिंह" और निर्माता हैं "संतोष मुदगल"

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन "जानी लीवर" के भाई "जिमी मोजेस" इस वेबसीरीस में "भंवर लाल" की भूमिका में लोगों को हंसाते हुए नज़र आएंगे। "सॉरी ब्रदर" में शिवम् अग्रवाल, राम, गरिमा मौर्या, आलिया नाज़ जैसे मजे हुए कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे।  "सॉरी ब्रदर" के डी ओ पी हैं अनूप शर्मा। 

इस कॉमेडी वेबसीरीस "सॉरी ब्रदर" को आने वाले वैलेंटाइन डे १४ फरवरी 2021 को "गरम मसाला" ओ टी टी ऐप पर रिलीज किया जायेगा। 

उल्लेखनीय है कि ये ऐप मशहूर निर्देशक "केसर मथारू" लांच कर रहे हैं।

"सॉरी ब्रदर" निर्माता "संतोष मुदगल" कि पहली वेबसीरीस है जिसका निर्माण उनकी प्रोडक्शन कंपनी "पिक्सल मैजिक प्रोडक्शंस" के बैनर तले किया जा रहा है। इसके अलावा निर्माता "संतोष मुदगल" एक हॉरर फिल्म "भूमि" का निर्माण भी करने जा रहे हैं जिसके निर्देशक हैं "द ट्रैन", "द किलर" जैसी फिल्मो के मशहूर निर्देशक हसनैन हैदरबादवाला।  



Sunday, 21 June 2020

२२ जून दोपहर १२ बजे "ज़ी म्यूजिक" पर "ब्यूटी विथ ब्रेन" एक्ट्रेस "सभ्यता गिरी" का रोमांस देखने को मिलेगा


ब्यूटी विथ ब्रेन एक्ट्रेस "सभ्यता गिरी" का रोमांस अब ज़ी म्यूजिक वीडियो " पसंद आया " में देखने को मिलेगा।  जी हाँ ये म्यूजिक वीडियो २२ जून दोपहर १२ बजे "ज़ी म्यूजिक" पर रिलीज़ हो रहा है।

वैसे "सभ्यता गिरी" को एक बेहतरीन थियेटर एक्टर के तौर पर तो जाना ही जाता है पर सभ्यता थियेटर के अलावा टी वी सीरियल, वेब सीरीज़ और एडफिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

फिलहाल अनलॉक-१ में सभ्यता का रोमांस से भरपूर ये गाना इस बारिश में लोगों को जरूर रोमांटिक करने वाला है इस म्यूजिक वीडियो का नाम  नाम है "पसंद आया " अब जिस गाने का नाम ही पसंद आया हो उसे लोग क्यों नहीं पसंद करेंगे।

इस वीडियो के डायरेक्टर है "आनंद रावत" और गायिका हैं "प्रतिभा शर्मा" , रोमांस से भरपूर इस वीडियो में ब्यूटी विथ ब्रेन एक्ट्रेस "सभ्यता गिरी" के साथ नज़र आएंगे "भूषण पाटिल"।

पसंद आया वीडियो का निर्माण किया है AR प्रोडक्शन टीम ने और इसके कोरियोग्राफर हैं अजीत गाड़े।

Monday, 8 June 2020

प्रणव पांडे के नये टीवी सीरियल शो की जल्दी ही शुरू होगी शूटिंग

यूपी गोरखपुर के उभरते मॉडल एवं एक्टर प्रणव पांडे नये टीवी सीरियल शो एवं रैंप शो में जल्दी नजर आएंगे | प्रणव पांडे नये रैंप शो एवं टीवी सीरियल के लिए कर रहे हैं तैयारी | प्रणव पांडे कोरोना के बाद नये सीरियल में नजर आएंगे | प्रणव पांडे के नये  सीरियल की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी | प्रणव पांडे कोरोना के चलते अभी अपने घर गोरखपुर ही है | अभी वह घर पर ही अपने फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं | इसके अलावा प्रणव पांडे आने वाले मॉडलिंग के शो में रैंप पर उतरेंगे | प्रणव पांडे इससे पहले भी सीरियल में काम कर चुके हैं |

प्रणव पांडे ने यह है मोहब्बतें सीरियल में किरदार निभाया है | इसके अलावा उन्होंने मॉडलिंग में भी खिताब जीते हैं | प्रणव पांडे इसके साथ ही साथ मार्शल आर्ट के नेशनल प्लेयर हैं जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया ब्रोंज मेडल भी हासिल किया है | प्रणव पांडे को बचपन से ही मॉडलिंग, एक्टिंग, मार्शल आर्ट, में रुचि थी | प्रणव पांडे का सपना टीवी सीरियल में काम करना एवं अपना एवं अपने माता पिता का  नाम रोशन करना है |