Wednesday 10 April 2024

Film writer and director Chitresh Mehra became the head of 'Art and Cultural Department' in Mission Journalism Institute.


 Taking a new organizational initiative on behalf of Mission Journalism, the Art and Culture Wing of the organization was inaugurated on the first day of Chaitriya Navratri. This special initiative in honor of the artistes took place with the appointment of film writer and director Chitresh Mehra as the National President of this new wing."

As the latest initiative of the Mission Journalism Institute, this wing will provide a platform for writers, artists, filmmakers, and cultural events. Under the leadership of Chitresh Mehra, President of this wing, the Art and Culture Wing will become a platform to encourage unique art and culture.

President of Mission Journalism, Shailesh Jaiswal, while presenting the appointment letter to Chitresh Mehra, said that this wing has been established on the first day of Chaitriya Navratri, i.e. the beginning of the Hindu New Year. This festival is being considered as a declaration of a new beginning, which will become a new source of inspiration for the friends and supporters of our organization and all those artists of our country who have never been able to fulfill their dreams or have never been able to get any opportunity due to adverse circumstances, then such hidden and suppressed artists of this world will get an easy and reliable platform to come forward.

Through this wing, we are striving to promote advanced and diverse arts, encompassing the rich heritage of different sections of the society, cultures and places. This is the beginning of a cultural journey that will take us to a land of countless colors and richness.

We hope that you will stand with us in support of this new initiative and make your dreams come true.

Wednesday 5 January 2022

मिशन पत्रकारिता की इकाई ‘आजाद जय हिंद सेना’ की हुई स्थापना

 

मुंबई। नव वर्ष 2022 एवं मिशन पत्रकारिता संस्था के अध्यक्ष शैलेश जायसवाल के जन्मदिन के अवसर पर अँधेरी पश्चिम स्थित कंट्री क्लब में मिशन पत्रकारिता के अंतर्गत ‘आजाद जय हिंद सेना’ विंग की स्थापना एवं नए कार्यालय का भव्य लोकार्पण किया गया। जहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को जनहित कार्य हेतु शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम का आयोजन रेशमा अंसारी द्वारा किया गया। उसी अवसर पर ‘आजाद जय हिंद सेना’ विंग की स्थापना आम नागरिकों को रोज़गार दिलाने के उद्देश्य से की गयी। मिशन पत्रकारिता के इस विंग के अध्यक्ष के तौर पर रेश्मा अंसारी, महासचिव के तौर पर कमर आलम अंसारी तथा सचिव के तौर पर कु. जॉयसी पेरमल की नियुक्ति हुई।

रेशमा अंसारी व जॉयसी पेरमल ने मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित हुए कहा कि वे आने वाले दिनों में मिशन पत्रकारिता के मार्गदर्शन में एक भव्य रोज़गार सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसमें करीब पांच हजार युवाओं के रोजगार का लक्ष्य रखा है।

इस कार्यक्रम में मिशन पत्रकारिता के संस्थापक व अध्यक्ष शैलेश जयसवाल, महासचिव जॉयसी सुरेश पेरमल, आजाद जय हिंद सेना के अध्यक्ष रेशमा अंसारी, महासचिव कमर अंसारी, कोषाध्यक्ष सुरेश तिवारी, उपसचिव खालिद सिद्दीकी, उपाध्यक्ष प्रशांत शंकर खैरे, शशिकांत राजेश शर्मा, सलाहकार समीर दिलीप नेवले, कृष्णा शिवप्रसाद शर्मा, कार्यकर्ता दीपक कतपरा, देवेंद्र नामदेव, शबनम इशरत शेख, संगीता मंगेश तांडेल, पत्रकार अरुण कुमार कमल और सोशल वर्कर मयंक शेखर उपस्थित रहे।

Friday 29 January 2021


 "पिक्सल मैजिक प्रोडक्शंस" फिल्म प्रोडक्शन के बैनर पर एक कॉमेडी वेबसीरीस "सॉरी ब्रदर" की शूटिंग मुंबई में मड आइलैंड स्थित मनीषा बंगलो में की गयी जिसके निर्देशक है "विनोद कुमार सिंह" और निर्माता हैं "संतोष मुदगल"

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन "जानी लीवर" के भाई "जिमी मोजेस" इस वेबसीरीस में "भंवर लाल" की भूमिका में लोगों को हंसाते हुए नज़र आएंगे। "सॉरी ब्रदर" में शिवम् अग्रवाल, राम, गरिमा मौर्या, आलिया नाज़ जैसे मजे हुए कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे।  "सॉरी ब्रदर" के डी ओ पी हैं अनूप शर्मा। 

इस कॉमेडी वेबसीरीस "सॉरी ब्रदर" को आने वाले वैलेंटाइन डे १४ फरवरी 2021 को "गरम मसाला" ओ टी टी ऐप पर रिलीज किया जायेगा। 

उल्लेखनीय है कि ये ऐप मशहूर निर्देशक "केसर मथारू" लांच कर रहे हैं।

"सॉरी ब्रदर" निर्माता "संतोष मुदगल" कि पहली वेबसीरीस है जिसका निर्माण उनकी प्रोडक्शन कंपनी "पिक्सल मैजिक प्रोडक्शंस" के बैनर तले किया जा रहा है। इसके अलावा निर्माता "संतोष मुदगल" एक हॉरर फिल्म "भूमि" का निर्माण भी करने जा रहे हैं जिसके निर्देशक हैं "द ट्रैन", "द किलर" जैसी फिल्मो के मशहूर निर्देशक हसनैन हैदरबादवाला।  



Sunday 21 June 2020

२२ जून दोपहर १२ बजे "ज़ी म्यूजिक" पर "ब्यूटी विथ ब्रेन" एक्ट्रेस "सभ्यता गिरी" का रोमांस देखने को मिलेगा


ब्यूटी विथ ब्रेन एक्ट्रेस "सभ्यता गिरी" का रोमांस अब ज़ी म्यूजिक वीडियो " पसंद आया " में देखने को मिलेगा।  जी हाँ ये म्यूजिक वीडियो २२ जून दोपहर १२ बजे "ज़ी म्यूजिक" पर रिलीज़ हो रहा है।

वैसे "सभ्यता गिरी" को एक बेहतरीन थियेटर एक्टर के तौर पर तो जाना ही जाता है पर सभ्यता थियेटर के अलावा टी वी सीरियल, वेब सीरीज़ और एडफिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

फिलहाल अनलॉक-१ में सभ्यता का रोमांस से भरपूर ये गाना इस बारिश में लोगों को जरूर रोमांटिक करने वाला है इस म्यूजिक वीडियो का नाम  नाम है "पसंद आया " अब जिस गाने का नाम ही पसंद आया हो उसे लोग क्यों नहीं पसंद करेंगे।

इस वीडियो के डायरेक्टर है "आनंद रावत" और गायिका हैं "प्रतिभा शर्मा" , रोमांस से भरपूर इस वीडियो में ब्यूटी विथ ब्रेन एक्ट्रेस "सभ्यता गिरी" के साथ नज़र आएंगे "भूषण पाटिल"।

पसंद आया वीडियो का निर्माण किया है AR प्रोडक्शन टीम ने और इसके कोरियोग्राफर हैं अजीत गाड़े।

Monday 8 June 2020

प्रणव पांडे के नये टीवी सीरियल शो की जल्दी ही शुरू होगी शूटिंग

यूपी गोरखपुर के उभरते मॉडल एवं एक्टर प्रणव पांडे नये टीवी सीरियल शो एवं रैंप शो में जल्दी नजर आएंगे | प्रणव पांडे नये रैंप शो एवं टीवी सीरियल के लिए कर रहे हैं तैयारी | प्रणव पांडे कोरोना के बाद नये सीरियल में नजर आएंगे | प्रणव पांडे के नये  सीरियल की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी | प्रणव पांडे कोरोना के चलते अभी अपने घर गोरखपुर ही है | अभी वह घर पर ही अपने फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं | इसके अलावा प्रणव पांडे आने वाले मॉडलिंग के शो में रैंप पर उतरेंगे | प्रणव पांडे इससे पहले भी सीरियल में काम कर चुके हैं |

प्रणव पांडे ने यह है मोहब्बतें सीरियल में किरदार निभाया है | इसके अलावा उन्होंने मॉडलिंग में भी खिताब जीते हैं | प्रणव पांडे इसके साथ ही साथ मार्शल आर्ट के नेशनल प्लेयर हैं जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया ब्रोंज मेडल भी हासिल किया है | प्रणव पांडे को बचपन से ही मॉडलिंग, एक्टिंग, मार्शल आर्ट, में रुचि थी | प्रणव पांडे का सपना टीवी सीरियल में काम करना एवं अपना एवं अपने माता पिता का  नाम रोशन करना है |

फिल्म "ये है मेरा वतन" के पांचवे पोस्टर से खड़ा हुआ ये बवाल !

जैसे की आप जानते ही हैं लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन" के पोस्टर जैसे-जैसे रिलीज़ होते जा रहे है वैसे-वैसे लोगों की जिज्ञासा फिल्म के प्रति बढ़ती जा रही है। शुरू से अगर हम रिलीज़ हो चुके पोस्टरों पर नज़र डालें तो...
सबसे पहले "प्रमोद माउथो" अपने पोस्टर में कह रहे हैं...
"हम तो खुशकिस्मत थे कि पाकिस्तान आ गए उनके बारे में सोचो जो नहीं आ पाए…।"

इसके बाद "यशपाल शर्मा" ने अपने पोस्टर में कहा...
"तुम पाकिस्तान तो चले गए ! मगर पाकिस्तानी आज तक नहीं कहलाये मुहाजिर कहलाते हो मुहाजिर" 

तीसरे पोस्टर में "विष्णु शर्मा" ने कहा...
"इससे पहले की टेरेरिस्ट अपना ट्रेनिंग कैंप छोड़ कर जाये हम अपने मिसाइल उनपर छोड़ देंगे"
जहर उगलते चौथे पोस्टर में शक्कू राणा ये कहते हुए नज़र आये...
"इस आग से पाकिस्तान को जलाओगे क्या ?, बचाके रखो इसे इंडिया को जलाने के लिए"

अनलॉक के बाद अब पांचवा पोस्टर आ गया है और पांचवे पोस्टर से निकले हैं "राणा जंग बहादुर" जिनके मुंह से निकला ये डायलॉग वतनपरस्ती पर खड़ा करता है कई सवाल ! राणा के मुँह से निकला ये विवादित सवाल...  
"ओये कबूतरा !! ईद के दिन गले मिलने से घबरा रहा है कहीं तूने कमर पे बम तो नहीं बांध रखा है ? "

श्रोतागण हम तो सचमुच कन्फुज हो गए है इस घडी,
देखते है मुस्ताक पाशा कहाँ से कहाँ जोड़ते हैं वतनपरस्ती की कड़ी।

- अरुण कुमार कमल 
लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा"

Saturday 6 June 2020

लवेश व्यास का टी सीरीज एवं ज़ी म्यूजिक पर आने वाला गाना जल्दी रिलीज होगा

उदयपुर के उभरते मॉडल एवं एक्टर लवेश व्यास कोरोना के बाद आने वाले जी म्यूजिक एवं टी सीरीज पर आने वाले गाने में लीड रोल की भूमिका निभाएंगे |  उदयपुर के लवेश व्यास का नया आने वाला गाना वेडिंग थीम पर होगा | इस गाने की शूटिंग दिल्ली में होगी | इस गाने के लिए लवेश व्यास कोरोना के समय में भी तैयारी में जुट गए हैं | इस गाने की शूटिंग से पहले लवेश व्यास फिटनेस को लेकर काफी ध्यान रख रहे हैं |

लविश व्यास इससे पहले भी सॉन्ग में काम कर चुके हैं | लविश व्यास ने कई मॉडलिंग के सामने भाग लिया हैं एवं कई मॉडलिंग के शो में खिताब जीता है | उदयपुर के लवेश व्यास मिस्टर यूनिवर्स एवं मिस्टर इंडिया रंग का खिताब जीत चुके हैं | लवेश व्यास ने बताया कि जी म्यूजिक एवं टी सीरीज पर वेडिंग थीम पर आने वाले गाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है | लवेश व्यास को शुरू से ही मॉडलिंग में रुचि थी |